रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2021 : नौहट्टा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के साथ जूम मीटिंग में जुड़े नौहट्टा सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय व अध्यक्ष श्रीराम सिंह केंद्रीय मंत्री ने कोरोना को लेकर गाइडलाइंस को अनुपालन करने के लिए बताया और साथ ही कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से मदद के लिए आगे है लोग धैर्य के साथ कोरोना को मात दे सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सरकारी मद से सभी ग्रामीणों को मास्क सेनेटाइजर व साबुन वितरित किया जाए स्थानीय अस्पताल में ऑक्सीजन का भी पर्याप्त बेवस्था हो इसके साथ ही उन्होंने बाताया की रेफ़लर अस्पताल नौहट्टा में महिला डॉक्टर का पदस्थापना होता है लेकिन दिखाई नही पड़ती जिसे लेकर प्रसूति महिलाओं को काफी परेशानी होता है लोग इलाज के लिए एक सौ किमी दूरी तय कर डेहरी जाना पड़ता ही मंत्री से आग्रह कर कहा गया कि इस विषय को गम्भीरता से लिया जाए।
