रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 जून 2021 : सासाराम : सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शुभा गांव के समीप अनियंत्रित वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया । जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि कृषि विभाग के कर्मी की मौत शुभा गांव के समीप अनियंत्रित वाहन के कुचलने से हो गयी। मृतक बक्सर जिला निवासी जितेंद्र कुमार सिंह केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी गई है।
