जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अक्टूबर 2021 : सासाराम। शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपस हॉल में गुरुवार को जिला कृषि विभाग की ओर से जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। इसलिए हमारे देश के किसान भारत की आत्मा हैं और कृषि के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में नई तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक का इस्तेमाल एवं फसलों की अच्छे से देखभाल कर उत्पादकता को बढ़ाया जा रहा है। जिसके लिए किसानों को जागरुक होना अति आवश्यक है। इस दौरान कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों एवं पदाधिकारियों ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, समेकित पोषक तत्व, समेकित कृषि प्रणाली, रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती, पशुपालन, कृषि ऋण योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना, रबी मौसम में उर्वरक की आवश्यकता, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, सॉइल हेल्थ कार्ड, कृषि यांत्रिकीकरण आदि से संबंधित बहुमूल्य जानकारियां एवं प्रशिक्षण उपस्थित कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि को दी। वहीं कृषि पुरस्कार कार्यक्रम एवं आत्मा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उर्वरक का सही उपयोग, जहर मुक्त भोजन एवं पराली प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया। जिससे जिले के किसानों को किसान चौपाल एवं प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से इन सारी बातों को पहुंचाया जा सके। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी समरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network