रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 जुलाई 2021 : नोखा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को प्रखण्ड कृषि अनुश्रवण निगरानी समिति की एक बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख ललित चौधरी की अध्यक्षता में क़ी गई। बैठक में अंचलाधिकारी सुमन कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी थोक व खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर खाद वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूले जाने की शिकायत मिलने पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बैठक में उर्वरक विक्रेताओं को पॉश मशीन एवं भंडार में उपलब्ध उर्वरक में समानता एवं स्टाक व बिक्री पंजी को अपडेट रखने के विशेष निर्देश दिए गए ।
