रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ करने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने 7 पुलिस अधिकारियों को नया पदभार सौंपा है। कुसुम कुमार केसरी को डेहरी मुफस्सिल थाना से डालमियानगर ओपी का अध्यक्ष बनाया गया है।पुअनि ददन राम को पुलिस केंद्र देहरी से धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष पुअनि नीरज कुमार को नासरीगंज थाना से यदुनाथ पुर ओपी अध्यक्ष पुअनि राजेश कुमार चौधरी को धर्मपुरा से दरिहट थाना अध्यक्ष पुअनी धर्मेंद्र कुमार 2 को थानाध्यक्ष संझौली से पुलिस केंद्र डेहरी पुअनि ओमप्रकाश सिंह को डालमियानगर ओपी अध्यक्ष से पुलिस केंद्र डेहरी तथा पुअनी शंभू कुमार को ओपी अध्यक्ष यदुनाथपुर से संझौली का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।


