आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 जनवरी 2022 : सासाराम । शोषित समाज दल के संस्थापक सदस्य एवं सासाराम के कुशवाहा सभा भवन के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह नेता जी का परिनिर्वाण दिवस सासाराम के जगदेव चौक पर एव कुशवाहा सभा भवन में मनाया गया l शोषित समाज दल के सबसे दिग्गज नेता ,पुराने, कदावर, वरिष्ठ, क्रांतिकारी जगदीश सिंह सासाराम में शेर थे। उनहोंने अपना सरा जीवन समाज को समर्पित कर दिए इनको अचानक चले जाने से आपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता ।
यक़ीन जगदीश सिंह के परिनिर्वाण दिवस पर शोषित समाज दल के वरिष्ठ नेता रामवतार सिंह, स्तयनाराण स्वामी विवेक कुशवाहा रोहतास जिला अध्यक्ष वीआईपी, रविन्द्रर सिंह, राजेश कुशवाहा, भारतीय युवा क्रांति मोर्चा के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविरंजन सिंह, अरुन सर, मुना, राहुल कुशवाहा, निखिल कुशवाहा, विजय कुमार मित्रा, विकास कुमार, आदि लोगों ने उन्हें भावविनि श्रद्धांजलि अर्पित की ।
