रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । शहर के तेंदुनी में स्थित तप कुटीर धाम में वार्षिक पूजन उत्सव एवं वृहद भंडारे का आयोजन आाज शनिवार को किया जाएगा । जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के शामिल होने का अनुमान है । तप कुटीर धाम के मुख्य पुजारी बृजेश बाबा ने बताया कि बिक्रमगंज डुमराव रोड तेंदुनी गांव के पश्चिम में स्थित धाम पर गुरु महाराज की वार्षिक पूजन उत्सव तथा भजन कीर्तन एवं प्रवचन का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के मशहूर प्रवचन कर्ता एवं भजन गायक शामिल होंगे । साथ ही महाराज जी के शिष्य भी सैकड़ों की संख्या उपस्थित रहेंगे । पूजनोतसव के उपरांत वृहत भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा ।


