रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। नोखा काली मंदिर धर्मशाला में किसान महासंघ के बैनर तले किसान संगठनों की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता रामचंद्र सीह ने की और संचालन राहुल पटेल ने किया। जिला सचिव राहुल पटेल ने कहा कि किसान आंदोलन को तेज करने के उपाय पर चर्चा की गई। 26 जनवरी को बिहार का सबसे बड़ा ट्रेक्टर परेड हुआ। जिसका मतलब रोहतास के किसान मानसिक रूप से तैयार हैं। जरूरत है पहल करने की। गांव गांव चल के किसानों को कानून की जानकरी देने पर सहमति हुई। जिला सचिव किसान महासभा के राहुल पटेल ने कहा कि लड़ेंगे जीतेंगे जिले के किसानों की आवाज बुलंद करेंगे । और कहा कि सरकार की नजर देश के सबसे बड़े कृषि क्षेत्र पर है यह किसानी कॉरपोरेट के हाथों सौंपने की सरकार की तैयारी है । पहले की सरकार सफल नही हुई तो यह सरकार पहले की सरकार मि मंसूबों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है ।भारत की आबादी का सबसे बड़ा भाग कृषि पर आधारित है । इस लिए सरकार चाहती है कि इस क्षेत्र को पूंजीपति मित्रों को दे दी जाए । इसके लिए सरकार की तीन कला कानून को लोगो को बीच जाकर जानकरी देने की बात कही गई ।बैठक में विजय पटेल, जयनंदन सिह , संजय यादव, अरविंद चक्रवर्ती , अमित पासवान, श्री भगवान सिह , लाल मुनीराम, मनोज सिंह ,ब्रह्मदेव सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
