रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : नोखा। स्थानीय बस स्टैंड के समीप दयाशंकर पैलेस में इफको द्वारा आयोजित किशन चौपाल में काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया। जिसमें सरस्वती कृषक सेवा स्वालम्बी समिति नोखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसानों को कम से कम यूरिया खाद की इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी गई। इफको द्वारा उत्पादित नैनो यूरिया के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। किसान सलाहकार मुन्ना पटेल द्वारा किसानों को बताया गया है कि अब वर्तमान यूरिया के बदले लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग से किसानों को उत्पादित फसल में जहाँ रोग का बचाव होगा वहीं उत्पादन भी बढ़ेंगे। किसानों को इसका भरपूर उपयोग करने की सलाह दी गई। किसान चौपाल में वीरेंद्र कुमार सिंह, संजय पटेल, विजय सिंह, चंद्रमा सिंह,पूर्व शिक्षक श्यामबिहारी सिंह, राकेश रंजन, मुन्ना सिंह, रमेश कुमार, कामेश्वर सिंह,पंकज सिंह सिहित कई किसान इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
