रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। किसानों के समर्थन एवं तीनों कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जिले के भाकपा माले, न्यूडेमोक्रेटिक एवं विभिन्न किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रेल रोको अभियान के तहत चक्का जाम किया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक जवाहरलाल सिंह, न्यू डेमोक्रेटिक के सचिव कामरेड अशोक बैठा एवं अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेता सुरेन्द्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लगभग आधे घंटे तक रेल यातायात को बाधित कर प्रदर्शन किया। हालांकि रेलवे पुलिस ने चक्का जाम को देखते हुए पहले से ही सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी थी जिसके कारण प्रदर्शन कर रहे लोगों को जल्द हीं रेलवे परिसर से दूर कर दिया गया तथा रेल यातायात पर खासा प्रभाव देखने को नहीं मिला। इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने तकरीबन आधे घंटे तक रेलवे परिसर में प्रदर्शन किया जिससे एक मालगाड़ी को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।प्रदर्शन के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए जवाहर लाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की अवहेलना करते हुए पूरी तरह तानाशाह रवैया अपना रही है तथा नए नए कानून लाकर देश को गुलाम बनाना चाहती है। वहीं प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अशोक बैठा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ जो कृषि कानून लेकर आई है उसे जल्द रद्द किया जाए। सरकार किसान विरोधी ही नहीं देश विरोधी भी है। आज पूरा भारत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी एवं महंगाई की मार झेल रहा है। साथ हीं रेल चक्का जाम को आम आदमी पार्टी एवं किसान महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया। मौके पर सुरेंद्र पासवान, धर्मेंद्र बैठा, कामरेड सुभाष यादव, पहाड़ नेता कामरेड भुजंग बैठा,भगत सिंह, छात्र नेता मनीष कुमार, छोटू कुमार, रामेश्वर पासवान, राहुल कुमार, श्याम सुंदर पाल, सुजीत कुमार उर्फ निरंजन, सोनू दबंग, अभिषेक निराला सहित कई किसान मजदूर नेता उपस्थित रहे।

