तिलौथू (रोहतास) : भारत बंद के तहत महागठबंधन द्वारा तिलौथू में मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया , डेहरी – रोहतास मुख पथ पर स्थानीय बाजार जगदेव चौक समीप किया गया । बांध में किसानों के सवाल पर प्रमुख मांगे इस प्रकार है किसान विरोधी टीम कृषि कानून वापस लो दूसरा सरकारी दर पर किसानों की धान की क्रांति करो दिल्ली बॉर्डर पर चार सहित किसानों के परिवारों को 10,00,000 का मुआवजा दो चौथा प्रस्तावित बिजली बिल 2020 का वापस लो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करो प्रमुख सवालों पर कार्यक्रम किया गया जिसमें राजद भाकपा माले लिबरेशन कांग्रेसनल शामिल थे, जिसका नेतृत्व आरजेडी के नेता बबलू खान और माले के अनिल कुमार सिंह सचिव कांग्रेश के मनोज यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ, प्रभु यादव, सतेंदर चौधरी, चंदन यादव ,सीताराम यादव, राजकुमार सिंह, त्रिवेणी शर्मा ,देवनंदन यादव ,रामाश्रय सुदर्शन यादव , शंभू सिंह ज़कामेश्वर सिंह ,राजेंद्र यादव तौफीक हुसैन, अफजल अंसारी, बनारसी एवं दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे ।
