रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव में स्थित काली मंदिर के दान पेटी तोड़ रविवार की रात की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी सोमवार को सुबह उस समय हुई जब लोग पूजा करने के लिए मंदिर गये। मंदिर कमिटी के उमेश सिंह ने बताया कि गांव के लोग सुबह पूजा करने के लिए गये। तो देखे की दानपेटी कंबल से ढका हुआ है। इसे गलत मान लोगों ने दान पेटी के उपर से कंबल हटाया तो देखा की पेटी टूटा हुआ है और उसमें का सभी पैसा गायब है। इसकी सूचना लोगों से मिलने पर वहां पहुंचकर जाएजा लिया तो लोगों की बात सही निकली। उन्होने बताया कि दानपेटी छह माह से खुला नहीं था। अनुमानत: उसमें चार हजार से पांच हजार रुपया और कुछ कीमती द्रव्य हो सकते है।
