जिला विकास समन्वयक समिति की बैठक आयोजित|
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयक समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सख्त संदेश देते हुए डीएम ने कहा कि जिले के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाएं तथा सभी अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अपने कार्यों का ईमानदारी पूर्वक निष्पादन करें। डीएम ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पंचायती राज, सात निश्चय योजना, पंचायत सरकार भवन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, सीडब्ल्यूजेसी, आसीडीएस सहित अन्य सभी विभागों के अंतर्गत चल रहे विकास योजनाओं पर समीक्षात्मक रूप से चर्चा की। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों में प्रगति एवं आनेवाले समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के लिए कई दिशानिर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की समय-समय पर जांच करते हुए समय सीमा के भीतर कार्य संपादित किए जाएंगे अन्यथा लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी इस बैठक के माध्यम से जिले के सभी विकास कार्यों से पूरी तरह रूबरू हुए तथा गंभीरता से कार्य करने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी सुरेन्द्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, सिविल सर्जन सुधीर कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, आईसीडीएस डीपीओ सुनीता कुमारी, डीटीओ मो जियाउल्ला, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित सभी अनुमंडलाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।
