रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगज । बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ बिहार के आह्वान पर प्रदेश के सभी विभागों में पदस्थापित कार्यपालक सहायक दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाएंगे । संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा कार्यपालक सहायकों को लेकर तानाशाही रवैया अपनायी जा रही है । 2015 से कई बार शासी परिषद की बैठक भी हुई । जिसके बावजूद भी लंबित मांगों की पूर्ति हेतु कोई निर्णय नहीं लिया गया । प्रदेश मीडिया प्रभारी मो. आदिल खान ने बताया कि कार्यपालक सहायकों के मानदेय विसंगति सहित अन्य लंबित मांगों की पूर्ति हेतु संघ के स्तर से कई बार लिखित अनुरोध सरकार के विभिन्न स्तरों पर किया गया । 05 फरवरी को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी बिहार पटना शासी परिषद की 29 वीं बैठक की कार्यवाली बिंदु 6 , 7 एवं 9 में लिए गए निर्णय पूर्व से शासी परिषद के निर्णयों कार्यपालक सहायकों को निमित्त लागू किये जाने वाले उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओं को निष्प्रभावी करने की दिशा में पूर्वाग्रह से ग्रसित प्रयास किया गया । जिससे बिहार के समस्त कार्यपालक सहायकों के बीच असंतोष की भावना है । बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के इन फैसलों के विरोध में रोहतास जिले के सभी विभागों के कार्यपालक सहायक 08 एवं 09 मार्च को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे । उक्त आन्दोलन के क्रम में सरकार के लोक उपयोगी योजनाएं एवं सरकारी कार्य प्रभावित होती है । तो इसकी सारी जवाबदेही बीपीएसएम बिहार के कार्यपालक सहायकों के हित के विपरीत निर्णय वाले सक्षम पदाधिकारियों की होगी । इस संदर्भ में जिलाधिकारी रोहतास को ज्ञापन दी जा चुकी है ।


