- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद का प्रवास 02 जनवरी को।
- क़ाराकाट एवं नस्रिगंज कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।
सासाराम : प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन रोहतास इकाई के ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा , ज़िला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा , ज़िला सचिव समरेंद्र कुमार एवं ज़िला महामंत्री अनिल कुमार ने अकोढ़ीगोला , काराकाट एवं नस्रिगंज प्रखंड का दौरा किया।
इन तीनो बैठको की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने किया जिसमें काराकाट , अकोढ़ीगोला एवं नस्रिगंज प्रखंड के अनेको निजी विद्यालय संचालकों ने उपस्थिति दर्ज कराया।
इन बैठको में संगठन के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के 02 जनवरी 2021 को सासाराम आगमन पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रखंड कार्यकारिणी समिति एवं सदस्यों को विभिन्न दल में बाँट कर अलग अलग कार्यों की ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गयी। साथ ही विद्यालयों को दिनांक 04 जनवरी 2021 से संचालित करने के संदर्भ में विभिन्न दिशा निर्देश पारित करते हुए ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने अकोढ़ीगोला , क़ाराकाट एवं नस्रिगंज प्रखंड के सभी निजी विद्यालय संचालकों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को साधुवाद दिया।

ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा ने कहा की 02 जनवरी 2021 को सासाराम के संत पॉल स्कूल में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के समक्ष आयोजित होने वाली कार्यशाला में उपस्थित होकर सभी विद्यालय संचालक राज्य सरकार के मानको के तहत विद्यालय संचालित करने विधि ज़रूर सीखें ताकि भविष्य में किसी भी विद्यार्थी को कोरोना सम्बंधित ख़तरे का सामना नहीं करना पड़े। कोरोना महामारी के वजह से विद्यालय संचालन की पद्धति में बदलाव करना अत्यावश्यक है एवं राज्य सरकार के द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का पालन हर हाल में होना चाहिए।

साथ ही ज़िला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा ने सभी संचालकों को संगठित रहने हेतु उचितदिशानिर्देश दिया एवं ज़िला महामंत्री अनिल कुमार ने सभी उपस्थित संचालकों को संगठन के बैनर तले भाईचारा बढ़ाने हेतु सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।

ज़िला सचिव समरेंद्र कुमार ने तीनो प्रखंड में कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी समिति की घोषणा किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने नव मनोनीत कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएँ दिया।
