आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 दिसंबर 2021 : सासाराम। शहर के पूर्वी छोर स्थित मंडल कारा सासाराम में रविवार को जेल मैनुअल का पालन करते हुए कारा दिवस बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर मंडल कारा के मुख्य द्वार सहित प्रशासनिक भवन आदि को बड़े ही आकर्षक एवं मनमोहक ढंग से सजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित राज, प्रभारी सीजीएम राघवेन्द्र नारायण सिंह, जेल अधीक्षक राकेश कुमार एवं जेल उपाधीक्षक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान जेल बंदियों एवं कारा कर्मियों के बीच वॉलीबॉल, वाद विवाद, क्वीज सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं कारा दिवस पर जेल प्रशासन ने बंदियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए पुस्तकालय, इग्नू एवं एनआइओएस के माध्यम से पढ़ाई कर शैक्षणिक डिग्री हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जेल में अनुशासन एवं साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। अंत में इंडियन रोटी बैंक द्वारा जरूरतमंद कैदियों के बीच वस्त्र का वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि जेल मैनुअल 2012 के अनुरूप अब हर वर्ष राज्य के सभी मंडल कारा में 12 दिसंबर को कारा दिवस का आयोजन किया जाता है। जहां कैदियों को खेल, शिक्षा, अनुशासन आदि के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
