रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । गोडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन से कुल मिलाकर 197 लोगों का कोविड -19 का जांच किया गया । जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रभारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर से 100 लोगों का जांच कर रिपोर्ट के लिए बाहर सैम्पल को भेजा गया है । साथ ही शुक्रवार को 97 लोगों का जांच एंटीजेन से किया गया है । जिसमें रिपोर्ट के आधार पर संसार डिहरी दो , काराकाट एक , जयश्री दो , केंचुआ एक ,गम्हरिया एक ,पांडेय डिहरी एक और गोडारी एसबीआई स्टाफ एक यानी कुल मिलाकर नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । प्रभारी ने बताया कि सभी लोगों को किट व मेडिसिन उपलब्ध करा दिया गया है । साथ ही सबको एहतियात बरतने को कहा गया है । साथ ही होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है ।


