रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : बिक्रमगंज । रविवार को डिहरी – नासरीगंज मुख्य पथ पर बुढ़वल के श्रीत्रिदंडी मुख्य द्वार के पास वरीय अधिकारियों के दिशा – निर्देश पर काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि सड़कों पर लापरवाह बिना मास्क के घूम रहे लोगों से 13 सौ रुपया आर्थिक दंड वसूल किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोगों को सख्त से सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि जान है तो जहान है । बिना वजह के सड़कों पर बिना मास्क के नही चलें , क्योंकि जीवन से बढ़कर और कोई भी चीज नही है । स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगले बार दुबारा बिना मास्क के पकड़े गए तो वैसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । मौके पर पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।


