बिक्रमगंज । काराकाट सीओ रवि राज ने ओवरलोडिंग बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त । सीओ ने बताया कि डिहरी मुख्य मार्ग पर काराकाट बाजार से ओवरलोडिंग बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए आलाधिकारियों के पास सूचना भेज दी गई है । उन्होंने बताया कि जब्त तीनों ट्रैक्टर को स्थानीय थाने की निगरानी में रखा गया है ।
