सासाराम: सासाराम व्यवहार न्यायालय के निकट कांग्रेस नेता कन्हैया सिंह नोटरी की अध्यक्षता में सोमवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस मना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत की एक प्रमुख पार्टी है, जिसकी स्थापना 28 दिसम्बर 1885 में मुम्बई में एक सेवानिवृत ब्रिटिश अधिकारी एओ ह्यूम ने किया था। पार्टी के प्रथम अध्यक्ष उमेश चन्द्र बनर्जी बने थे. समारोह में अन्य वक्ताओं ने पार्टी की स्थापना एवं कार्यकलापों पर प्रकाश डाला। अवसर पर कांग्रेस नेता लोकेश तिवारी, बद्री नारायण चौबे, प्रभात कुमार सिंह, सगीर अहमद, अली हुसैन इन्द्रीसी, धनजय मेहता, राधा प्रसाद सिंह, चन्द्रमा राम, अखिलेश सिन्हा,श्रीश त्रिवेदी, राधा कृष्ण पांण्डेय, रामनाथ चौबे, शैलेन्द्र नाथ ओझा, दिलवास अंसारी आदि उपस्थित थे।
