रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 मई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । डेहरी समेत पूरे जिले में करोना के बढ़ते मामले को देखते हुए व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया है। सभी दुकानदारों के बीच एक आम सहमति बनाते हुए डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक सर्वे कराया जिसमें सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में जिले में कुछ दिनों का लॉकडाउन लगाने का समर्थन किया, इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी रोहतास और अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी को एक ज्ञापन डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सौंपा जिसमें डेहरी समेत पूरे जिले में कम से कम 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की मांग की गई है। 1 हफ्ते के लॉकडाउन लगने से कम से कम करोना की रफ्तार को कुछ लगाम लगेगा। ज्ञापन देने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप सचिव संतोष सिंह कोषाध्यक्ष सौरव कश्यप उपाध्यक्ष सिद्धनाथ प्रसाद अमित कसौधन राजाराम सिंह वेद प्रकाश अंबुज साहू रिंकू सिद्धकी फजल इमाम रवि गुप्ता संजय गुप्ता इत्यादि लोग शामिल रहे।


