विधायक को शॉल एवं फूल माला देकर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के करमैंनी गांव में ग्रामीणों द्वारा समारोह का आयोजन कर अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह में ग्रामीणों ने विधायक को शॉल व फूल माला देकर स्वागत किया। समारोह में विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकार सुशासन की नही दुशासन की सरकार है। जन जीवन हरियाली योजना के आड़ में गरीब लोगो की घरों को तोड़ कर बेघर कर रही है । जबकि हाई कोर्ट द्वारा यह सरकार को निर्देश दिया गया है कि पहले भूमिहीनों को जमीन व आवास देकर ही गरीबी के मकान को तोड़ रही है । जहां भी सरकारी कर्मी मकान तोड़ने के लिए जल संचय योजना का हवाला दे रहे हैं वहां पर आप रोक लगाएं। एक तरफ बिहार की सरकार हत्या , लूटपाट , बलात्कार को नजरअंदाज कर केवल बबाही ही लूटने में लगी हुई है। वहीं केंद्र की सरकार कृषि बिल लाकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती हैं। कृषि बिल के खिलाफ आप रोड पर उतरे और आंदोलन करें । केंद्र सरकार को मुंहतोड़ जवाब दें यह आप का हक बनता है। केंद्र की सरकार पहले रेलवे बिजली सहित कई विभागों को निजी कंपनियों के हाथों सौंप दी है । अब किसानों के अधिकारों को भी निजी हाथों में देने पर तुली हुई है । जिस दिन यह कानून लागू होगा किसान गुलाम होकर रह जाएंगे। ग्रामीणों ने विधायक को कई समस्याओं से अवगत कराते हुए अपना मांग पत्र भी सौंपा । जिसमें महादलित मुहल्ले से घर से पानी निकास के लिए नाली निर्माण की मुख्य मांगे शामिल है। समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र राम ने किया जबकि मंच का संचालन राकेश रंजन ने किया। उक्त अवसर पर विजेंद्र पटेल, रवि शंकर राम, दिनेश पटेल, वीरेंद्र सिंह, जय चंद्र चौधरी,जितन पासवन, बंसीधर महतो, श्रीनिवास , लाल बहादुर यादव ,गुड्डू कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
