रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर : गुरुवार को स्थानीय गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय के प्रांगण में करगहर विधायक संतोष मिश्रा के पोते संजीव मिश्र के तेरहवीं की दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खाॅ, राजद के प्रदेश महासचिव सह दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल,करगहर विधायक संतोष मिश्रा, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, एम एल सी संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक निरंजन राम, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,कैमूर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पांडेय, ब्राह्मण एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी, समाजसेवी राजेश सिंह, जिला पार्षद धनजी शर्मा, पूर्व पार्षद सह भाजपा नेत्री पूनम सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताओं ने कहा कि संजीव मिश्र की हत्या निंदनीय है।भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए सभी को आगे आकर मुहिम चलाने की आवश्यकता है। ताकि समाज में एकता व भाईचारा बना रहे। आए हुए लोगों ने संजीव मिश्र के भाई सह महाविद्यालय के सचिव मंजीव मिश्र को संतावना दी ।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य रामएकबाल तिवारी एवं संचालन शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदनमोहन त्रिवेदी ने किया ।


