रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 सितम्बर 2021 : नोखा : नोखा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा पंचायत के गम्हरिया गांव में बिजली करंट से एक युवक की मौत हो गई।मृतक मठिया गांव निवासी अयोध्या सिंह का पुत्र मुकेश कुमार बताया जा रहा है। जो गम्हरिया गांव में भरत चौधरी के यहां काम करता था। घास काटने के लिए निकला था तभी धारा प्रवाहित तार के चपेट में आ गया। जब कोई देख पाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घर के कुछ लोगों ने देखा तो बिजली काट कर उसको आनन फानन में ग्रामीण क्षेत्र में इलाज भी किया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।इसकी सूचना मिलते ही नोखा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसको पोस्टमार्टम हेतु सासाराम भेज दिया।पुलिस घटना की जाँच कर रही हैं।
