रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : अगर आप आन॔दमय नौकरी करने के अभिलाषी हैं तो बग़ैर कठिन परिश्रम एवं लगन के आपको अपनी सेवाकाल में सुख की अनुभूति नहीं हो सकती। कठिन परिश्रम और रेल के प्रति वफादारी ही सफलता की कुंजी है।और यह सभी गुण रेलकर्मी नंद कुमार प्रसाद में मौजूद थे। उक्त बातें ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन के डेहरी शाखा के कार्यालय मे आयोजित सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के सम्मान समारोह में ईसीआरकेयू के युवा कार्यकारी अध्यक्ष सह स्टेशन मास्टर नवीन मिश्रा ने कही। अपने सम्बोधन में मिश्रा ने कहा कि युवा रेलकर्मियों के लिए यह कठिन दौर चल रहा है। मौजूदा केन्द्र सरकार रेलकर्मियों के वफादारी को मुट्ठी भर पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने पर उतारू है। जिसका हमें डटकर मुकाबला करना होगा।वहीं इंजीनियर पवन कुमार ने कहा कि सेवाकाल के दौरान अनुशासन और कर्तव्यों के प्रति निष्ठा के सहारे जीवन को सुगम बनाया जा सकता है। समारोह को युवा ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष अजीत रोडनी जेम्स, संजय मंडल,संयुक्त सचिव राजू कुमार (सीबीएस),सहायक सचिव प्रमोद यादव ,अमरेश यादव, रविकांत कुमार गुप्ता,संग़ठन सचिव विश्वनाथ कुमार, सहकोषाध्यक्ष शमशाद हुसैन, महिला ईकाई की सचिव नीलम कुमारी,अध्यक्षा मृदुला कुमारी, ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष विजय बहादुर ,सेवानिवृत्त रेलकर्मी नंद कुमार प्रसाद ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संजय कुमार,बी के पांडेय, सीएल मुंडा, नेपाल मुखर्जी,अजमुद्दीन,एस के वर्मा, प्रशिक्षु जेई सुधांशु कुमार, शकुंतला देवी, बीरेन्द्र कुमार, मुख्तार अंसारी, धरमू एक्का, जमींदार प्रसाद, रितेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अजित कुमार, राम प्रवेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, ए के सिंहा सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network