रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र में एक्सपायरी दवा की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर रोहतास-3 औषधि निरीक्षक नारायण चौधरी , रोहतास-1 औषधि निरीक्षक विमल कुमार सिंह ने शुक्रवार को लगभग 5:00 बजे संझौली बाजार स्थित शुक्ला हॉस्पिटल में छापामारी की। इस दौरान टीम ने अस्पताल से कई एक्सपायरी सहित दवाइयों को जप्त किया है। मरीज को एक्सपायरी दवा देने का दुकानदार सहित हॉस्पिटल के चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिक औषधि टीम ने संझौली थाने में दर्ज कराई है। इस संबंध में औषधि निरीक्षक रोहतास- 3 नारायण चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को वरीय उप समाहर्ता राम रंजन सिंह के द्वारा सूचना दी गई कि संझौली के शुक्ला स्पिटल से किसी एक मरीज को एक्सपायरी दवाइयां दी जा रही है। इसके आलोक में टीम के साथ हॉस्पिटल पर पहुंचे, लेकिन इसकी भनक लगते ही हॉस्पिटल और मेडिकल बंद कर दिए गए थे। टीम अंदर पहुंची तो वहां एक महिला स्टाफ थी। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के अंदर एक महिला स्टाफ से हॉस्पिटल खोलने को कहा गया पर वह नहीं खोले , लेकिन वहां पर एक मरीज के परिजन द्वारा कई एक्सपायरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। उक्त एक्सपायरी दवाइयों को प्रपत्र 16 के तहत जप्त करते हुए करवाई के लिए संबंधित थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई हैं। और उन्होंने बताया कि हमारे औषधि जिला प्रशासन टीम की ओर से उक्त हॉस्पिटल व उसके मेडिकल खोल जाने पर फिर से निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक मरीज को एक्सपायरी दवा दिए जाने का रोहतास सासाराम औषधि टीम नारायण चौधरी द्वारा शुक्ला हॉस्पिटल पर मामला दर्ज कराया है। जो भी इस मामले में दोषी पाए जाते है । तो उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार, बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ विनय शंकर पंडा, एएसआई विनोद सिंह मौजूद थे ।
