रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज( रोहतास )। गोड़ारी – जमुआ के बीच ओवर लोडेड बालू लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया । काराकाट अंचलाधिकारी रविराज ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुदार ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चला कर दो ट्रक को पकड़ा गया । पकड़े गये दोनों ट्रकों को थाना को सुपुर्द करते हुए विभागीय कार्रवाई करते हुए खनन व परिवहन विभाग को जुर्माना हेतु रिपोर्ट भेज दी गई है ।
