
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | महाराष्ट्र | Updated: 26 नवंबर 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि ओबीसी रिज़र्वेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, राज्य सरकार उसे पूरी तरह स्वीकार करेगी। उन्होंने बताया कि निकाय चुनावों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और सरकार की मंशा है कि चुनाव पूरे ओबीसी रिज़र्वेशन के साथ कराए जाएं।
बुलढाणा में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान ओबीसी रिज़र्वेशन पर सकारात्मक टिप्पणियां की हैं। कोर्ट ने पुराने फैसले की समीक्षा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि चुनाव आसानी से और शांतिपूर्वक संपन्न होंगे, लेकिन अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट का होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान कई जगह ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया गया था। इसके बाद बीजेपी सरकार कोर्ट गई और कोर्ट ने ओबीसी रिज़र्वेशन बहाल किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने अदालत से पूर्ण आरक्षण मांगने की अपील भी की थी, जिस पर कोर्ट ने कुछ टिप्पणियां की थीं और उसी आधार पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई।
फडणवीस ने जनता और अधिकारियों से अपील की कि चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और सभी लोग नियमों का पालन करें।


