बिक्रमगंज । सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के शिवोबहार गांव के एक युवक से धांधली कर ऑनलाइन ₹30000 की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है । जिसको लेकर पीड़ित ने सूर्यपुरा थाने में उक्त मोबाइल नंबर पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है । थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिवोबहार निवासी अंशु कुमार से विगत 27 जुलाई 2020 को मोबाइल धारक नंबर 91 10 910 779 के द्वारा पीड़ित के खाते से तीन बार में कुल ₹30000 की निकासी धांधली कर कर ली गई है । इस मामले को लेकर पीड़ित अंशु कुमार ने शुक्रवार को सूर्यपुरा थाने में लिखित आवेदन देकर उपरोक्त मोबाइल नंबर पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर इसकी तहकीकात की जा रही है ।
