रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन। अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजातिअत्याचार निवारण मामले को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीओं को मामले पर त्वरित कार्रवाई करने एवं इस तरह के मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिजनों के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं युवतियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले को लेकर उक्त समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।मामले को लेकर जो भी आवेदन प्रखंड अंचल या अनुमंडल में प्राप्त हुए हैं। उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करें ।ताकि वैसे चिन्हित लोगों को इसकी राशि उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही इस तरह के मामले समाज में नहीं बढ़े और विषमता ना फैले। जिसे लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए जनप्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हें संवाद संप्रेषित करें। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता श्वेता मिश्रा,अवर अनुमंडल पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल,अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार, वीडियो नौहट्टा आदित्य अनुराग,सी ओ बृजबिहारी कुमार,सी ओ तिलौथू प्रमोद कुमार मिश्र,प्रमुख अकोढ़ी गोला संतोष कुमार के साथ अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

