रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 जून 2021 : सासाराम : डेहरी अधीक्षक कार्यालय में एसपी आशीष भारती के अध्यक्षता में थानाध्यक्षों के साथ मासिक बैठक की गई । बैठक में थाना कांडों का समीक्षा किया गया । समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें , थानाध्यक्ष नहीं तो कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं करने दिया जाएगा । शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराना होगा । इस धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी होगी , नहीं तो थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामले को थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी हल कराये । छोटे-छोटे मामलों पर विशेष नजर रखनी होगी । उन्होंने शराब के खिलाफ लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया है ।
आम जनता से उचित व्यवहार
प्रतिदिन अलग अलग समय पर, अलग अलग स्थान पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया, वही उन्होंने वरीय अधिकारी के स्तर से मोनिटरिंग करने की बात कही । कोरोना के प्रकोप को रोकने हेतु सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है । एस पी ने कहा की अवैध खनन हर हाल में बंद कराया जायेगा । खनन माफियाओ को चिन्हित कर के करवाई किया जायेगा ।
बैठक में सासाराम ए एस पी अरविंद प्रताप सिंह , डेहरी एसडीपीओ संजय कुमार , बिक्रमगंज एसडीपीओ राजकुमार , नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण , चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार , सासाराम मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार , बिक्रमगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार , करगहर थाना अध्यक्ष सुशांत मंडल , नोखा थाना अध्यक्ष कृपाल जी , नासरीगंज थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार के अलावे सभी थाना के थानाध्यक्ष बैठक में मौजूद थे ।
