रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2021 : नौहट्टा। रविवार को रोहतास एसपी आशीष भारती ने महादेव खोह का भ्रमण किया और उन्होंने कहा कि पहाड़ी के गुफाओ में यह स्थान बहुत ही मनोरम है व प्रकृति सौन्दर्य से युक्त है लेकिन अभी कोरोना महामारी से बचाव के गाइड लाइन में लोगो को चलना है। सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर भीड़ नही लगाना है । मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन नही करना है। एसपी ने यहां की विधि व्यवस्था की जानकारी उत्तम तपस्वी आश्रम के सचिव राधा सुत सिन्हा से लिया एसपी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिवलिंग का दर्शन बाहर से ही किए करीब एक घण्टे तक प्रकृति सौंदर्य का आनंद लिया। वही सावन का पहला दिन के अवसर यहां पहुचे श्रद्धालुओं को देख एसपी ने अपील किया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करे व अनावश्यक भीड़ नही लगाएं। मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा,सत्य किशोर सिंह, शशि कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।
