रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 सितम्बर 2021 : डेहरी। डेहरी मुफस्सिल थाना में बुधवार को एसपी आशीष भारती ने थाने का निरीक्षण किया। एसपी के पहुंचने पर वहां पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। उसके बाद एसपी ने थाना के थाना दैनंदिनी व लंबित कांडों की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लंबित कांडों के निष्पादन करने की बात कही। अवैध खनन, अवैध पोडा पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


