आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जनवरी 2022 : डेहरी-ऑन-सोन । पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा गुरुवार को अमझौर ओपी तथा इंद्रपुरी ओपी का निरीक्षण किया गया। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, पूर्ण शराबबंदी अभियान, अवैध खनन तथा परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, प्रभावी गश्ती, इंद्रपुरी बराज तथा कशीश जलप्रपात की सुरक्षा तथा वहां आने वाले सैलानियों की सुरक्षा इत्यादि हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया। थाना में उपलब्ध सभी संचिकाओं का अवलोकन किया गया तथा बेहतर संधारण हेतु निर्देशित किया गया। कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराने तथा कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। हथियार के उचित रखरखाव हेतु दिशानिर्देश दिया गया तथा सभी पुलिस कर्मियों की इस संबंध में प्रतियोगिता कराई गई एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। थाना परिसर में साफ सफ़ाई रखने हेतु दिशानिर्देश दिया गया। आम नागरिकों से सम्मानजनक वार्तालाप एवं व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु दिशानिर्देश दिया।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network