रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अक्टूबर 2021 : सासाराम। शहर के पूर्वी छोर स्थित एसपी जैन कॉलेज के प्रांगण में शनिवार से नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का उद्घाटन कर नए सत्र 21-22 के तहत सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रारंभ कर दिया गया है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय से इस अध्ययन केंद्र को मान्यता मिलते हीं जिले के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। जिससे विद्यार्थी अपने सपनों को एक नया आयाम दे सकेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के समन्वयक डा गुरु चरण सिंह, सहायक समन्वयक डा.श्याम राज यादव, सहायक मुन्ना कुमार एवं सहायक कुश कुमार सिंह ने भी अपना-अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के संबोधन में समन्वयक डा गुरुचरण सिंह ने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र के खुलने से विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थीयों को अब मायूस नहीं होना पड़ेगा जिन्हें किसी कारणवश अपने इच्छानुसार पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं मिल पाता था। अब सभी पाठ्यक्रमों के लिए नए सत्र के छात्रों का नामांकन 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। वहीं डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षा के बदलते स्वरूप को देखते हुए बच्चों को अब रोजगारपरक पाठ्यक्रमों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस केंद्र के माध्यम से पत्रकारिता, शिक्षा, कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सहित विभिन्न नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी। जो जिले के विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगा। मौके पर डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ श्याम राज यादव, डा. मृत्युंजय सिंह. डा. एनामुल हक, कमलेश कुमार राय, अरविन्द कुमार, कंचन कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network