रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डालमियानगर : शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सप्ताहिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक आषीश भारती ने उपस्थित थानाध्यक्षो को बताया कि रात्रि गस्ती, वाहन चेकिंग अभियान, अबैध बालू, गिट्टी, अबैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि अगर थाना क्षेत्र में कही भी अपराध होगा तो वहां के थानाध्यक्ष नपेंगे। बैठक में डेहरी एसडपीओ संजय कुमार, बिक्रमगंज एसडपीओ राजकुमार, सासाराम एसडपीओ , समेत सभी थानाध्यक्ष मिटिंग मे उपस्थित थे।
