
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 जून 2021 : नोखा। प्रखंड के विभिन्न वैक्सीन केंदों का जाँच एसडीओ मनोज कुमार ने कि। इस मौके पर नोखा सर्वोदय उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, बरॉव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सहित नौ केन्द्रों का जाँच किया गया। जहाँ कुल एक हजार लोगों को वैक्सीन दिया गया। वैक्सिनेशन में तेजी लाने के लिए एसडीओपी मनोज कुमार ने लोगों को इस महामारी से निपटने के लिए भारी मात्रा में लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। मौके पर बीडीओ रामजी पासवान, सीओ किशोर पासवान, ने दिन भर घूम घूम कर वैक्सिनेशन सेंटर के प्रगति के बारे में जानकारी लेते रहें। गुरुवार को नोखा प्रखंड के लिए 2000 हजार वैक्सिनेशन की माँग जिला प्रशासन से की गई हैं।
