रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली (रोहतास) । खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत ने बीडीओ कुमुद रंजन , बीएओ आमिरचंद राम एवं एसएमएस नवनीत किशोर को साथ लेकर रसायनिक खाद दुकानों पर छापेमारी की । बीडीओ ने बताया कि बिक्रमगंज एसडीएम संझौली के दो खाद विक्रेताओं को काला बाजारी करते हुए पकड़ कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है । जबकि एक दुकानदार की कागजात जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए अधिकारी ने खाद विक्रेताओं व उससे संबंधित अधिकारी को उचित मूल्य पर खाद जरूरतमंद किसानों के बीच बेचने का सख्त निर्देश दिया है ।
