रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 जून 2021 : संझौली(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के चांदी पंचायत अंतर्गत चांदी सहित अनेक गांव में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक किया । विजयंत ने लोगों को जागरूक करते हुए टीका के संबंध में बताया कि यह टीकाकरण शरीर की इम्यून पावर को बढ़ाता है । कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सबसे सरल उपाय है कि आपलोग अपने और पूरे परिवार को वैक्सीनेशन कराएं और अपने साथ – साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखें । हम स्वस्थ तो देश स्वस्थ , हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित , टीकाकरण कराएं सुरक्षित रहें तथा देश को भी सुरक्षित रखें । अनुमंडल पदाधिकारी के साथ जागरूकता अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन , सीओ विनय शंकर पांडा , मुखिया मिथिलेश सिंह , उप प्रमुख डॉ मधु उपाध्याय सहित कई अन्य लोग शामिल थे ।
