रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी अनुमंडल अधिकारी समीर सौरभ के नेतृत्व में दंडाधिकारी व चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा नगर में स्थित डायग्नोस्टिक सेंटरों की जांच की गई। एसडीओ के अनुसार 11 सेंटरों की जांच की गई जिनमें छह जांच केंद्रों में कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि विशाल डायग्नोस्टिक सेंटर, रॉयल डायग्नोस्टिक सेंटर, बोस डायग्नोस्टिक सेंटर, अलका अल्ट्रासाउंड,आनंद अल्ट्रासाउंड तथा मां कामाख्या डायग्नोस्टिक सेंटर में कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं। जिन्हें कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि 2 दिन पहले एक डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच के क्रम में एक मरीज की मौत हो गई थी। तब जाकर प्रशासन हरकत में आया है।
