रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । बुधवार को अहले सुबह एसडीएम विजयंत के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन और स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के जवानों के द्वारा डिहरी-नासरीगंज मुख्य पथ के सलेमपुर पुल से ओवरलोडिंग मामलें में बालू लदे दो ट्रक एवं दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया । तो वहीं दूसरी ओर एसडीएम के ही नेतृत्व में नासरीगंज थाना क्षेत्र के दाऊदनगर मोड़ से नासरीगंज सीओ श्याम सुंदर राय , थानाध्यक्ष सुभाष कुमार , पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों के द्वारा ओवरलोडिंग मामलें में बालू लदे 7 ट्रक और गिट्टी लदे 2 ट्रक को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया । जानकारी देते हुए बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन एवं नासरीगंज सीओ श्याम सुंदर राय ने बताया कि सभी जब्त वाहनों की कागजी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित अधिकारियों के पास सूचना भेज दी गई है । साथ ही सभी जब्त वाहनों को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखा गया है । मौके पर एसडीएम साथ बिक्रमगंज सीओ , स्थानीय पुलिस अधिकारी ,नासरीगंज सीओ , थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।


