रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहटा : नौहटा प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी के गोदाम पर 3 दिनों से चावल लदा ट्रक खडी है । किंतु चावल उतारकर गोदाम में नहीं रखे जाने के कारण पैक्स अध्यक्ष परेशान हैं। अध्यक्षों का कहना है कि इससे ट्रक के भाड़े भी अधिक देने पड़ रहे हैं। और मौसम खराब होने से चावल भीगने का भी भय सता रहा है । जबकि इसे लेकर कई बार एसएफसी के गोदाम प्रबंधक से भी गुहार लगाई गई है। ऐसा प्रत्येक वर्ष होता है। जिससे पैक्स अध्यक्ष पर ट्रक भाड़े का वजन तो बढ़ता ही है । साथ साथ चावल खराब होने की संभावना बनी रहती है । मामले के संदर्भ में स्टेट को ऑपरटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे कहते हैं कि धान की अधिप्राप्ति नवंबर से जनवरी महीने तक हुई है । पैक्स अध्यक्ष द्वारा चावल बना कर एसएफसी को देने के लिए रखा हुआ है । चावल एसएफसी गोदाम में जमा करने का निर्देश मिलने में एक तो परेशानी होती है। और इंफोर्समेंट मिलने के बाद भी एक सप्ताह तक गोदाम पर ट्रक खड़े रहते हैं। जिस कारण ट्रक के भाड़े का बोझ पैक्स अध्यक्षों को अधिक देने पड़ते हैं। और चावल दिए जाने के बाद भी समय पर चावल की राशि एस एफ सी द्वारा उपलब्ध नहीं होने से सीसी का सुद भी काफी भरना पड़ता है। जिस कारण पैक्स अध्यक्ष की स्थिति खराब होने की संभावना बन जाती है। उन्होंने कहा कि 2 महीने तक सीसी का पैसा भारत सरकार द्वारा एसएससी के माध्यम से भुगतान बैंक को किया जाता है ।जबकि 2 महीने से अधिक सीसी रखे जाने पर उसके सुद का राशि पैक्स को देना पड़ता है। जिस कारण पैक्स अध्यक्ष परेशान हैं।चावल एस एफ सी द्वारा उठाव करते करते चार पांच महीने हो जाते है।और सी सी का सुद का भार पैक्स पर पड़ता है। बताते चलें कि नौहट्टा गोदाम पर 3 दिनों से रोहतास प्रखंड के बंजारी ,नवाडीह एवं नौहटा प्रखंड के शाहपुर और उल्लि बनही समेत कई पैक्स के दर्जनभर चावल लदी हुई ट्रक खड़ी है। इस संदर्भ में एसएफसी के गोदाम प्रबंधक दिग्विजय सिंह कहते हैं कि गोदाम में अभी जगह खाली नहीं है। गोदाम खाली होने के बाद ही चावल गोदाम में रखा जाएगा। अब प्रश्न खड़ा यह होता है कि गोदाम कब खाली होगा और चावल कब रखे जाएंगे। जिससे बेहतरीन क्वालिटी का बनाया हुआ चावल भी खराब होगा। और ऊपर से गाड़ी खड़ी रहने के कारण उसका भाड़ा मुआवजा ट्रक मालिक को भी देना पड़ेगा। जिससे पैक्स अध्यक्ष परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network