संझौली(रोहतास)। क्षेत्र के संझौली पुरानी बाजार में बिक्रमगंज एलआईसी के ब्रांच मैनेजर विजय कुमार ने एलआईसी प्रीमियम संग्रह केंद्र सह बीमा सेवा केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। प्रीमियम संग्रह केंद्र संचालक एमडीआरटी अभिकर्ता पुष्पा कुमारी ने बताया कि अब एलआईसी से संबंधित ग्राहकों को प्रीमियम जमा करने के लिए अथवा सलाह लेने के लिए बिक्रमगंज एवं सासाराम आना जाना नहीं पड़ेगा । अब ग्राहकों की प्रीमियम सहित अन्य कागजी कार्य संझौली में निष्पादन कर दी जाएगी। यहां पर कही का भी भारतीय जीवन बीमा निगम का प्रीमीयम जमा कर हाथो हाथ रसीद ले सकते है । पुष्पा कुमारी ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्लब एमडीआरटी क्वालिफ़ाई किया है । जो कि इस क्षेत्र की प्रथम महिला है । उक्त अवसर पर एलआईसी के विकास अधिकारी गणेश कुमार, पशुराम तिवारी, शिव शम्भु राय, औरंगजेब अंसारी ,अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
