आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 अगस्त 2022 : डेहरी ऑन सोन । एनसीसी 13 बिहार बटालियन का कैंप तिलौथू स्थित राधा शांता कॉलेज में आगामी 16 अगस्त से किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एनसीसी 13 बिहार बटालियन की प्रवक्ता सावंती शर्मा ने बताया कि यह कैंप 16 अगस्त से 22 अगस्त तक चलेगा ।कैंप में आरा, गया, बिहार शरीफ ,सासाराम, औरंगाबाद, बक्सर के लगभग 700 कैडेट्स भाग लेंगे। इस कैंप में एनसीसी विभिन्न बटालियन के विभिन्न स्कूल कॉलेज के ए एन ओ, सी टी ओ आदि भाग लेंगे उन्होंने बताया कि इस कैंप में आर ओ सी प्रशिक्षण व नियुक्ति के लिए भी प्रक्रिया की जाएगी ।
