कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर करगहर रोहतास
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर बिहार प्रदेश प्रभारी देवाश्री बोरा एवं प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह ने संगठन का विस्तार करते हुए रोहतास जिला की जिम्मेदारी अनुराग तिवारी को सौंपा है . युवा कांग्रेस नेता रितेश मिश्रा ने कहा कि अनुराग तिवारी एक संघर्षशील और कर्मठ छात्र नेता हैं वे इसके पहले भी जिला महासचिव के पद पर नियुक्त थें लेकिन इनके कार्य कुशलता से संतुष्ट होकर प्रदेश कमिटी ने जिलाध्यक्ष के पद पर नवनियुक्त किया है. साथ ही युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. अनुराग को बधाई देने वालों में करगहर विधानसभा के वर्तमान विधायक संतोष कुमार मिश्र, अखिलेश त्रिपाठी, मनीष कुमार चौबे, शीला सिंह,चैनपुर विधानसभा के प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह, कुमार सन्नी, सत्यम पाण्डेय सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकार्ता शामिल है|
