रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर(रोहतास)। स्थानीय बाजार के इंडिया एटीएम से अज्ञात युवक द्वारा दूसरे व्यक्ति का एटीएम से राशि निकालकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी बसंतपुर निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीएनबी का एटीएम लेकर इंडिया एटीएम से पैसा निकालने गया था। मेरा पैसा नहीं निकल पा रहा था। वहां पर खड़े एक अन्य युवक ने मुझे झांसा देकर पीएनबी का एटीएम ले लिया एवं एसबीआई का एटीएम देकर कहा कि आपका पैसा नहीं निकल पाएगा। मैं बाहर निकला तब तक वह मेरे एटीएम से 4500 रूपये निकाल लिया। इस संबंध में युवक ने अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया की सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
