रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 अप्रैल 2021 : दावथ : दावथ में शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण की जांच में 01 स्वास्थ्य कर्मी सहित 05 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को सीएचसी में कुल 64 लोगों का कोरोना संक्रमण की जांच किया गया। जिसमें यहां के एक स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 05 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। सभी लोगों को निर्धारित दवा देखकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। दावथ प्रखंड में प्रतिदिन आ रहे रिपोर्ट कोरोनावायरस संक्रमित की बढ़ती संख्या लोगों में चिंता बढ़ा रही हैं।


