रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनारा : थाना क्षेत्र के लिलवंछ गांव में छापेमारी कर एक पुराने मामले के वारंटी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए वारंटी रजनीश सिंह उर्फ भुअर सिंह पिता अमरेश सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।इस संबंध में थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि कोर्ट के पुराने मामले के वारंटी लिलवंछ निवासी रजनीश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।उसके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत था।
