
रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | India | Updated: 19 नवंबर 2025: भारत में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ बन चुका है, जिसके बिना आज अधिकांश सरकारी–गैर सरकारी सेवाएँ संभव नहीं हैं। बैंकिंग से लेकर सिम कार्ड, पेंशन, राशन, आयकर रिटर्न समेत लगभग हर जगह इसकी आवश्यकता होती है। लेकिन आधार जितना उपयोगी है, उसके गलत इस्तेमाल का खतरा भी उतना ही बड़ा है। इसी खतरे को कम करने के लिए सरकार फिर से आधार कार्ड में बड़ा बदलाव करने जा रही है।
अब आधार कार्ड पर नहीं दिखेगा नाम, पता और नंबर
जल्द ही एक नया आधार कार्ड जारी किया जा सकता है जिसमें—
• न नाम छपा होगा
• न पता
• न आधार नंबर
कार्ड पर सिर्फ धारक की फोटो और QR कोड रहेगा। यह QR कोड ही आपकी पूरी जानकारी स्टोर करेगा, जिसे केवल सुरक्षित तरीके से ही स्कैन कर पढ़ा जा सकेगा।
गलत इस्तेमाल रोकने पर सरकार का फोकस
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के CEO भुवनेश कुमार ने आधार सम्मेलन में बताया कि यह बदलाव आधार डेटा की सुरक्षा बढ़ाने और ऑफलाइन सत्यापन को हतोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि—“अगर कार्ड पर अतिरिक्त जानकारी छपी होगी तो लोग उसी का स्क्रीनशॉट, फोटो या कॉपी दिखाकर इसका दुरुपयोग कर सकते हैं। इसलिए अब सिर्फ QR और फोटो रखने पर विचार हो रहा है।”
होटल, इवेंट और संस्थानों द्वारा आधार की कॉपी लेने पर लग सकती है रोक
बहुत से होटल, कंपनियाँ, संस्थाएँ और इवेंट आयोजनकर्ता आधार की फोटोकॉपी या प्रिंटेड प्रतियां ले लेते हैं। इससे डेटा के गलत हाथों में जाने का खतरा बना रहता है। इसलिए UIDAI दिसंबर में नया नियम लाने पर विचार कर रहा है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि पहचान सत्यापन QR आधारित डिजिटल सिस्टम के ज़रिए ही हो, न कि प्रिंट–कॉपी के माध्यम से।
✨ नया आधार कार्ड कैसा होगा?
• सिर्फ फोटो और QR कोड
• कोई टेक्स्ट जानकारी प्रिंट नहीं
• QR में सभी डेटा सुरक्षित रूप से एन्क्रिप्टेड状態 में रहेगा
• प्रिंट देखकर कोई भी जानकारी कॉपी नहीं कर सकेगा
🧑💻 QR से क्या-क्या वेरिफाई होगा?
• पहचान
• पता
• जन्मतिथि
• लिंग
• मोबाइल लिंकिंग
• अन्य डेमोग्राफिक विवरण
सभी जानकारी केवल ऑथेंटिकेशन सिस्टम द्वारा ही पढ़ी जा सकेगी।


