रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 मई 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के गम्हरिया गाँव में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर राकेश पाण्डेय के खालिहान में छूपा कर् रखे एक क्विंटल साठ किलो गंजा पुलिस ने बरामद की है ।
थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया की गम्हरिया निवासी हरबंश पाण्डेय के पुत्र राकेश पाण्डेय द्वारा काफी मात्रा में गंजा का खेप लाने की सुचना पुलिस को मिली थी । जिसके आधार पर घर की तलाशी ली गयी किन्तु सोलह पैकट में खलिहान के पुवाल में छुपाकर गंजा रखा गया था । जिसे पुलिस ने बरामद कर ली जिसका वजन एक क्विंटल साठ किलो बताया जाता है जो दस किलो के पैकट में रखा हुआ था । कुल मिलाकर सोलह पैकेट चार बोरे में छिपाकर रखा हुआ था ,जबकि गंजा के बीज और झुरी बारह किलो अलग से बरामद किया गया है ।
पुलिस को बहुत दिनों से सुचना मिल रही थी की राकेश पाण्डेय गंजा का अवैध कारोबार कर रहा है जैसे ही खेप गम्हरिया गाँव पहुची खरीदने वाले अवैध कारोबारियों की भीड़ जुट गयी जिसके कारण पुलिस को गोपनीय सुचना मिलते देर नहीं लगी । हालांकि छापेमारी के क्रम में राकेश पाण्डेय भागने में सफल रहा ,गंजा के कारोबार में राकेश पाण्डेय का उड़ीसा ,झारखण्ड ,सहित कई राज्यों से गंजा तस्करी करने के मामले में कई गिरोहों से संपर्क है जिसकी पुलिस कुंडली खंगालने में जुट गयी है ।
इस छापेमारी अभियान से गंजा तस्करों के अन्दर हडकंप मच गया है । छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद बीडीओ रामजी पासवान ने गंजा बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया की कुल एक क्विंटल 72 किलो गंजा बरामद की गयी ।


